सबरीमला सोना चोरी मामले में दस्तावेजों की प्रतियां मांगने के लिए ईडी ने अदालत का रुख किया
सबरीमला सोना चोरी मामले में दस्तावेजों की प्रतियां मांगने के लिए ईडी ने अदालत का रुख किया
कोल्लम (केरल), पांच दिसंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सबरीमला मंदिर से कथित तौर पर सोना गायब होने की जांच से संबंधित प्राथमिकी और मामले के अन्य रिकॉर्ड की प्रतियां मांगने के लिए यहां सतर्कता अदालत में एक याचिका दायर की है।
याचिका में धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच शुरू करने के लिए घटना की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा दर्ज दो प्राथमिकी और बयानों की प्रतियां मांगी गई थीं।
एजेंसी ने अपनी याचिका में कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट है कि अनुसूचित अपराध करने के बाद उन्नीकृष्णन पोट्टी (मुख्य आरोपी) और अन्य लोगों के पास अपराध से कमाया गया धन है। धनशोधन में उनकी भूमिका पता करने के लिए आवश्यक दस्तावेज जुटाना ईडी का कर्तव्य है।’’
प्रवर्तन निदेशालय ने दलील दी कि मांगे गए दस्तावेजों का इस्तेमाल पूरी तरह से जांच के लिए किया जाएगा और वे गोपनीय रहेंगे।
अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय के वकील की दलीलें सुनीं, जिन्होंने बताया कि एजेंसी ने पहले भी इसी तरह की याचिका केरल उच्च न्यायालय में दायर की थी और उसे सतर्कता अदालत जाने का निर्देश दिया गया था।
हालांकि, लोक अभियोजक ने इस अनुरोध पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सबरीमला सोना चोरी मामले में अभी गोपनीय जांच जारी है और इस समय दस्तावेज सौंपना उचित नहीं होगा।
अदालत ने सरकारी वकील को आपत्तियां दर्ज करने का निर्देश दिया और मामले की अगली सुनवायी 10 दिसंबर को करना निर्धारित किया।
एसआईटी द्वारपालक मूर्तियों और श्रीकोविल (गर्भगृह) के चौखटों से सोना चोरी होने से संबंधित दो मामलों की जांच कर रही है।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप

Facebook



