केआईआईएफबी मसाला बांड पर ईडी का नोटिस ‘हास्यास्पद’: केरल के मुख्यमंत्री

केआईआईएफबी मसाला बांड पर ईडी का नोटिस 'हास्यास्पद': केरल के मुख्यमंत्री

  •  
  • Publish Date - December 5, 2025 / 09:49 PM IST,
    Updated On - December 5, 2025 / 09:49 PM IST

कोच्चि, पांच दिसंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को केआईआईएफबी मसाला बांड के संबंध में उन्हें और अन्य को जारी ईडी नोटिस को ‘हास्यास्पद’ और चुनावों के समय आमतौर पर देखा जाने वाला एक राजनीतिक कदम करार दिया।

प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में केआईआईएफबी मसाला बॉन्ड मामले में विजयन, पूर्व वित्त मंत्री थॉमस आइजक और मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के एम अब्राहम को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत 466 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

विजयन ने इस कदम को ‘हास्यास्पद’ करार देते हुए कहा कि केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड (केआईआईएफबी) की स्थापना 2016 में राज्य में बुनियादी सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए की गई थी।

उन्होंने कहा, ‘पांच वर्षों में 50,000 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाएं शुरू करने की योजना थी लेकिन, यह प्रभावी ढंग से काम कर रही है और 62,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू करने में सफल रही।’

मुख्यमंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अब तक इसने 90,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं शुरू की हैं। ऐसी ही एक संस्था के खिलाफ ये आरोप लगाए जा रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि केआईआईएफबी ने हमेशा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार काम किया है।

विजयन ने कहा, ‘इसलिए, इसे उन राजनीतिक कदमों में से एक के रूप में देखा जाना चाहिए, जो आप चुनाव के समय देखते हैं।’

आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के अलावा, दक्षिणी राज्य में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होने हैं।

ईडी की जांच केआईआईएफबी द्वारा मसाला बांड के माध्यम से जुटाए गए 2,000 करोड़ रुपये के उपयोग और फेमा मानदंडों के अनुपालन से संबंधित है।

केआईआईएफबी बड़ी और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए राज्य सरकार की प्राथमिक एजेंसी है।

भाषा राखी दिलीप

दिलीप