रांची में छापेमारी के दौरान ईडी ने बरामद की नकदी

रांची में छापेमारी के दौरान ईडी ने बरामद की नकदी

  •  
  • Publish Date - May 6, 2024 / 09:37 AM IST,
    Updated On - May 6, 2024 / 09:37 AM IST

रांची, छह मई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को राज्य के एक मंत्री के सहयोगी से कथित तौर पर जुड़े परिसरों की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद करने का दावा किया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों द्वारा साझा किए गए ‘वीडियो’ में नोटों की गड्डियां फैली हुई दिखाई दे रही हैं जो कथित तौर पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के घरेलू नौकर की बताई जा रही हैं।

ईडी के सूत्रों ने कहा कि कितनी राशि बरामद की गई है इसका पता लगाने के लिए नोटों की गिनती की जा रही है।

यह छापेमारी ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम के खिलाफ धनशोधन के मामले से जुड़ी है।

वीरेंद्र राम को पिछले साल ईडी ने गिरफ्तार किया था।

भाषा

योगेश वैभव

वैभव