विजय माल्या के खिलाफ ED ने मुंबई में पहली चार्जशीट दाखिल किया

विजय माल्या के खिलाफ ED ने मुंबई में पहली चार्जशीट दाखिल किया

  •  
  • Publish Date - June 15, 2017 / 04:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

बैंकों का करीब 9000 करोड़ रुपए का कर्ज लेकर फरार हुए कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ बुधवार को ED ने मुंबई में पहली चार्जशीट दाखिल की। विशेष एंटी मनी लॉन्ड्रिंग कोर्ट के सामने दायर 57 पेज की चार्जशीट IDBI-किंगफिशर एयरलाइंस बैंक लोन केस से जुड़ी है। चार्जशीट के मुताबिक किंगफिशर ने IDBI के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची और 860.92 करोड़ रुपए का लोन ले लिया। किंगफिशर की कमजोर आर्थिक स्थिति, निगेटिव नेट वर्थ और कम क्रेडिट रेटिंग के बाद भी बैंक ने 862.92 करोड़ रुपए का कर्ज दे दिया। जिसमें से 807.82 करोड़ रुपए की मूल रकम अभी तक बकाया है। इसमें से 423 करोड़ रुपए नियमों का उल्लंघन कर भारत से बाहर भी भेजे गए।