ईडी ने पंजाब में अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी के दौरान छह करोड़ रुपये की नकदी जब्त की

ईडी ने पंजाब में अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी के दौरान छह करोड़ रुपये की नकदी जब्त की

  •  
  • Publish Date - January 18, 2022 / 09:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को पंजाब में अवैध बालू खनन संचालकों के खिलाफ छापेमारी के दौरान कथित रूप से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक भतीजे से जुड़े परिसर से चार करोड़ रुपये सहित छह करोड़ रुपये की नकदी जब्त की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मोहाली, चंडीगढ़, लुधियाना और पठानकोट में 12 स्थानों पर तलाशी अभियान सुबह सशस्त्र सीआरपीएफ की सुरक्षा में शुरू हुआ था और यह अभी भी जारी है।

सूत्रों ने बताया कि कुल छह करोड़ रुपये की नकदी में से लगभग चार करोड़ रुपये चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी के लुधियाना परिसर से जब्त किए गए हैं।

चन्नी ने संवाददाताओं से कहा कि छापेमारी उन पर और उनके मंत्रियों पर ‘दबाव’ डालने की कोशिश है क्योंकि मतदान का दिन नजदीक आ रहा है।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रिश्तेदारों पर उस राज्य में विधानसभा चुनावों के दौरान छापे मारे गए थे और ईडी पंजाब में उन पर, उनके मंत्रियों और कांग्रेस पार्टी के सदस्यों पर ‘‘दबाव’’ डालने के लिए ‘‘वही रूख’’ अपना रही है।

पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश