फर्जी शिक्षकों ने बढ़ाई शिक्षा विभाग की मुसीबत, सर्टिफिकेट की जांच के लिए उठाना पड़ेगा आर्थिक बोझ

फर्जी शिक्षकों ने बढ़ाई शिक्षा विभाग की मुसीबत, सर्टिफिकेट की जांच के लिए उठाना पड़ेगा आर्थिक बोझ

  •  
  • Publish Date - October 18, 2020 / 11:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

देहरादून: फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों का बच पाना अब नामुमकिन होगा। शिक्षा विभाग ने 35 हजार से ज्यादा बेसिक और जूनियर शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच करने का फैसला लिया है। लेकिन दूसरी ओर यह प्रक्रिया शिक्षा विभाग को ही भारी पड़ने वाली है। बताया जा रहा है कि एक शिक्षक की केवल स्नातक की डिग्री जांचने के लगभग 500 रुपए का खर्च आ रहा है। जबकि अन्य सर्टिफिकेट की जांच करने के लिए अलग से खर्च करना होगा।

Read More: JCCJ कार्यकर्ताओं ने किया राज्य सरकार का पुतला फूंकने का प्रयास, बोले- हार की डर से अमित-ऋचा जोगी का निरस्त कराया नामांकन

मिली जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को आदेश दिया ​था कि जाली मार्कशीट के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षकों की जांच करवाई जाए। हालांकि पहले शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को जमाकर हाईकोर्ट के सामने रखने की योजना थी। लेकिन, हाईकोर्ट के सख्त रुख को देख शिक्षा विभाग सभी दस्तावेजों की जांच कराने जा रहा है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है।

Read More: अफगानिस्तान में कार बम विस्फोट में 12 लोगों की मौत, 100 से अधिक जख्मी

शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार इसके तहत राज्य बोर्ड से हाईस्कूल, इंटर, राज्य के डायट से बीटीसी-डीएलएड और राज्य के विवि से स्नातक, बीएड करने वाले शिक्षकों की जांच होगी। शिक्षकों से प्रमाणपत्र लेने के बाद डीईओ को इन प्रमाणपत्रों को बोर्ड, डायट, विवि से प्रमाणित कराना होगा।

Read More: मारुति की सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष ऑफर, इन मॉडलों पर मिल रही भारी छूट.. देखिए