मिस्र के वायुसेना प्रमुख ने अपने भारतीय समकक्ष से मुलाकात की

मिस्र के वायुसेना प्रमुख ने अपने भारतीय समकक्ष से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - July 4, 2022 / 08:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने सोमवार को अपने मिस्र के समकक्ष एयर मार्शल मोहम्मद अब्बास एच मोहम्मद हाशिम के साथ दोनों वायु सेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर व्यापक बातचीत की।

माना जाता है कि दोनों सैन्य अधिकारियों ने यूक्रेन में संकट की पृष्ठभूमि में उभरते क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया, “ मिस्र की वायुसेना के प्रमुख एयर मार्शल मोहम्मद अब्बास एच मोहम्मद हाशिम ने एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से मुलाकात की है।”

ट्वीट में कहा गया है, “दोनों (वायु सेनाओं के) प्रमुखों के बीच आपसी हित और रक्षा सहयोग के द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई।”

एयर मार्शल हाशिम ने सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे से भी मुलाकात की है।

सेना ने ट्विटर पर कहा, “ मिस्र की वायु सेना के कमांडर-इन-चीफ, एयर मार्शल मोहम्मद अब्बास ने जनरल मनोज पांडे से मुलाकात की। रक्षा सहयोग और आपसी हित के पहलुओं पर चर्चा की गई।”

भारतीय वायुसेना और मिस्र की वायु सेना के बीच सहयोग बढ़ रहा है।

भातीय वायुसेना फिलहाल मिस्र में एक महीने तक चलने वाले सामरिक नेतृत्व कार्यक्रम में भाग ले रही है जिसमें तीन सू-30 एमकेआई विमान और दो सी-17 परिवहन विमान शामिल हैं।

यह कार्यक्रम 24 जुलाई तक चलेगा।

भाषा नोमान नरेश

नरेश