आठ बांग्लादेशी घुसपैठियों को असम से वापस भेजा गया : हिमंत विश्व शर्मा

आठ बांग्लादेशी घुसपैठियों को असम से वापस भेजा गया : हिमंत विश्व शर्मा

आठ बांग्लादेशी घुसपैठियों को असम से वापस भेजा गया : हिमंत विश्व शर्मा
Modified Date: July 26, 2025 / 07:16 pm IST
Published Date: July 26, 2025 7:16 pm IST

गुवाहाटी, 26 जुलाई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि असम के दक्षिण सलमारा से आठ बांग्लादेशी घुसपैठियों को उनके देश वापस भेज दिया गया है।

शर्मा ने कहा कि राज्य पुलिस घुसपैठ को रोकने के लिए सीमा पर कड़ी निगरानी रख रही है।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अवैध घुसपैठ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। कल रात सलमारा पुलिस ने आठ बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांग्लादेश वापस भेज दिया। असम पुलिस भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने की इन सभी कोशिशों को विफल करने के लिए कड़ी निगरानी रख रही है।’

 ⁠

असम पुलिस ने बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे अवैध प्रवासियों, विशेषकर बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ राज्यव्यापी कार्रवाई शुरू कर दी है।

भाषा योगेश दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में