मिजोरम में दो दिन में आठ किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, म्यामां नागरिक सहित पांच गिरफ्तार
मिजोरम में दो दिन में आठ किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, म्यामां नागरिक सहित पांच गिरफ्तार
आइजोल, 25 जुलाई(भाषा)मिजोरम आबकारी एवं मादक पदार्थ विभाग और असम राइफल्स ने गत दो दिनों में विभिन्न अभियानों में 8.63 किलोग्राम मेथामफेटामीन टैबलेट जब्त की हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस अवधि के दौरान प्रतिबंधित सामान रखने के आरोप में म्यांमा का एक नागरिक और तीन गैर-स्थानीय निवासियों सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आबकारी एवं मादक पदार्थ विभाग के प्रवक्ता पीटर ज़ोहमिंगथांगा ने बताया कि विभाग के अधिकारियों ने पूर्वी मिजोरम के चम्फाई जिले के तुआल्टे गांव में एक अभियान के दौरान बृहस्पतिवार को 5.5 किलोग्राम मेथामफेटामीन की गोलियां जब्त कीं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को ही एक अलग अभियान में, विभाग ने असम राइफल्स के सहयोग से, आइजोल के तुईखुआहटलांग इलाके में असम के दो निवासियों और त्रिपुरा के एक निवासी के कब्जे से 1.9 किलोग्राम मेथामफेटामीन की गोलियां जब्त कीं।
अधिकारी ने बताया कि एक अन्य कार्रवाई में आबकारी विभाग और असम राइफल्स ने बुधवार को म्यांमा सीमा के पास चम्फाई जिले के ज़ोटे गांव में एक संयुक्त अभियान के दौरान 1.1 किलोग्राम मेथामफेटामीन टैबलेट जब्त की और मामले में म्यांमा के एक नागरिक को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। अधिकारी के मुताबिक पांचों आरोपियों को संबंधित जिलों की अदालतों में पेश किया गया।
भाषा धीरज नरेश
नरेश

Facebook



