शरद पवार ने किया पलटवार, कहा- मोदी को परिवार चलाना नहीं आता, जानिए पूरी बात

शरद पवार ने किया पलटवार, कहा- मोदी को परिवार चलाना नहीं आता, जानिए पूरी बात

  •  
  • Publish Date - April 17, 2019 / 09:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

मुंबई। लोकसभा चुनाव में एक दूसरे पर जुबानी जंग जारी है। एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्धा में अपनी सभा के दौरान पवार फैमिली पर टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनकी पार्टी पर से पकड़ ढीली हो रही है और उनके भतीजे अजित पवार के चलते उपजे पारिवारिक कलह से पार्टी कमजोर पड़ गई है। इस पर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मोदी पर पलटवार करते हुए कहा है कि मोदी इन दिनों लोगों के घरों को झांकने में लगे है। उन्होंने कहा कि मोदीजी कहते हैं ‘पवार साहब एक अच्छे इंसान हैं, लेकिन पारिवारिक मुद्दे हैं। उनके भतीजे उनके हाथ से बाहर हैं। ‘ मैं उनसे पूछना चाहता था कि मेरे घरेलू मुद्दों से उनका क्या लेना-देना है?

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Sharad Pawar: Modi Ji says &#39;Pawar Sahab is a good man but has family issues. His nephews are out of his hands.&#39; I wanted to ask him what does he have to do with issues at my home? But then I realised I&#39;ve my wife, daughter; son-in-law, nephews visit us, but he has no one. (15.4) <a href=”https://t.co/pKoWCCjScV”>pic.twitter.com/pKoWCCjScV</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1118434428416475136?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 17, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

इसके आगे शरद पवार ने मोदी की जमकर खिंचाई करते हुए कहा कि मोदी को परिवार चलाना ही नहीं आता इसलिए वे दूसरों के घरों में झांकते है। आज मेरे घर में कम से कम मेरी पत्नी , बेटी, दामाद, भतीजे तो हैं जो मुझसे समय समय पर मिलने आते हैं। लेकिन मोदी के पास कोई नहीं आता। क्योकि वो परिवार चलाना ही नहीं जानते।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>NCP Chief Sharad Pawar: How will he (PM Modi) know how to run a family? That&#39;s why he peeps in others&#39; homes. I can say more also but I don&#39;t want to stoop to low-level <a href=”https://t.co/j5mtDMyrfq”>https://t.co/j5mtDMyrfq</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1118434497337233408?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 17, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ज्ञात हो कि एनसीपी प्रमुख शरद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुबानी हमले का जवाब दिया है। शरद पवार ने कहा कि पीएम मोदी को उनके परिवार की चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी जहां भी जा रहे हैं, वहां निजी हमले कर रहे है। लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा।