निर्वाचन आयोग ने अचिक राष्ट्रीय कांग्रेस (लोकतांत्रिक) को सूची से बाहर किया |

निर्वाचन आयोग ने अचिक राष्ट्रीय कांग्रेस (लोकतांत्रिक) को सूची से बाहर किया

निर्वाचन आयोग ने अचिक राष्ट्रीय कांग्रेस (लोकतांत्रिक) को सूची से बाहर किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : June 22, 2022/8:40 pm IST

शिलांग, 22 जून (भाषा) निर्वाचन आयोग ने मेघालय के पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल (आरयूपीपी) में से एक अचिक राष्ट्रीय कांग्रेस (लोकतांत्रिक) को सूची से बाहर करने का निर्णय लिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अचिक राष्ट्रीय कांग्रेस (लोकतांत्रिक) देश की उन 111 आरयूपीपी में से एक है जिन्हें निर्वाचन आयोग ने 20 जून को जारी आदेश के तहत सूची से बाहर करने का निर्णय लिया है। मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ. आर. खरकोंगोर ने कहा कि अचिक राष्ट्रीय कांग्रेस (लोकतांत्रिक) ने अपने कार्यालय का पता वेस्ट गारो हिल्स जिले में तूरा के डकोपगरे में स्थित दर्शाया था लेकिन सत्यापन के दौरान यह गलत पाया गया।

उन्होंने कहा कि आयोग ने अचिक राष्ट्रीय कांग्रेस (लोकतांत्रिक) को सूची से बाहर करने का निर्णय लिया है लेकिन पार्टी को 30 दिन के भीतर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय जाकर दल के अस्तित्व के संबंध में साक्ष्य पेश करने और अन्य कानूनी और नियामक दस्तावेज सौंपने का मौका दिया गया है।

भाषा यश अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)