निर्वाचन आयोग ने भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख को नोटिस जारी किया

निर्वाचन आयोग ने भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख को नोटिस जारी किया

  •  
  • Publish Date - May 18, 2024 / 10:31 PM IST,
    Updated On - May 18, 2024 / 10:31 PM IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) निर्वाचन आयोग (ईसी) ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को निशाना बनाते हुए ‘गुमराह करने वाले’ विज्ञापन देने को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को दो अलग-अलग कारण बताओ नोटिस जारी किया।

आयोग ने उनसे जवाब मांगा है कि क्यों न इन दोनों विज्ञापनों को आदर्श आचार संहिता तथा राजनीतिक दलों के लिए जारी किये गये उसके परामर्श का उल्लंघन समझा जाए।

मजूमदार को 21 मई को शाम पांच बजे तक जवाब देने को कहा गया है।

नोटिस में दी गई अंग्रेजी प्रतिलिपि के अनुसार, एक विज्ञापन का शीर्षक है ‘तृणमूल भ्रष्टाचार का मूल कारण है’ जबकि दूसरे का शीर्षक ‘सनातन विरोधी तृणमूल’ है।

तृणमूल कांग्रेस ने इन विज्ञापनों के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी।

नोटिस जारी करते हुए निर्वाचन आयोग ने भाजपा नेता को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की याद दिलाई, जिसका संबंध अपुष्ट आरोपों पर आधारित आलोचना से है। आयोग ने राजनीतिक दलों को जारी अपने हालिया परामर्श में कहा था कि अपुष्ट और गुमराह करने वाले विज्ञापन मीडिया में प्रकाशित नहीं किये जाने चाहिए।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप