Jammu-Kashmir News: जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकवादियों के बीच हो रही मुठभेड़, 2 से 3 आतंकियों के छुपे होने की खबर
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना के जवानों पूंछ इलाके में 2 आतंकियों को गिरफ्तार
Jammu-Kashmir News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
- बताया जा रहा है कि, इलाके में 2 से 3 आतंकी छुपे हुए हैं।
- अधिकारियों ने कहा कि सोमवार रात सुरनकोट के लसाना गांव में गोलीबारी हुई थी।
श्रीनगर: Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि, इलाके में 2 से 3 आतंकी छुपे हुए हैं। मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि सोमवार रात सुरनकोट के लसाना गांव में गोलीबारी हुई थी। सुरक्षा बलों की टीम ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।
जवान चला रहे सर्च ऑपरेशन
Jammu-Kashmir News: इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘सोमवार रात सुरनकोट के लसाना में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आंतकियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस संयुक्त कार्रवाई में अतिरिक्त जवानों को भी शामिल किया गया। इलाके से आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया।’ इसके साथ ही सेना के अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
Op Lasana
Contact was established with #terrorists during a joint #operation with @JmuKmrPolice at #Lasana, #Surankote last night.
Additional troops have been inducted, and search operations are ongoing to prevent the terrorists from escaping.@adgpi@NorthernComd_IA— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) April 15, 2025

Facebook



