Encounter going on between army and terrorists in Jammu Kashmir

Jammu-Kashmir News: जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकवादियों के बीच हो रही मुठभेड़, 2 से 3 आतंकियों के छुपे होने की खबर

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना के जवानों पूंछ इलाके में 2 आतंकियों को गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 08:18 AM IST
,
Published Date: April 15, 2025 7:42 am IST
HIGHLIGHTS
  • जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
  • बताया जा रहा है कि, इलाके में 2 से 3 आतंकी छुपे हुए हैं।
  • अधिकारियों ने कहा कि सोमवार रात सुरनकोट के लसाना गांव में गोलीबारी हुई थी।

श्रीनगर: Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि, इलाके में 2 से 3 आतंकी छुपे हुए हैं। मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि सोमवार रात सुरनकोट के लसाना गांव में गोलीबारी हुई थी। सुरक्षा बलों की टीम ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।

यह भी पढ़ें: Puri Jagannath Temple Flag: जगन्नाथ मंदिर से ध्वज उड़ाकर ले गया चील, अनहोनी की आशंका या चमत्कारी घटना? जानें क्‍या है ध्वज का रहस्य

जवान चला रहे सर्च ऑपरेशन

Jammu-Kashmir News: इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘सोमवार रात सुरनकोट के लसाना में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आंतकियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस संयुक्त कार्रवाई में अतिरिक्त जवानों को भी शामिल किया गया। इलाके से आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया।’ इसके साथ ही सेना के अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।