डीएसपी को कुचलने वाले ड्राइवर का एनकाउंटर, आरोपियों की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़
Encounter of driver : हरियाणा के नूंह जिले में अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे डीएसपी को ट्रक से कुचलने वाले ड्राइवर और अन्य आरपियों के साथ
Encounter of driver
नई दिल्ली : Encounter of driver : हरियाणा के नूंह जिले में अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे डीएसपी को ट्रक से कुचलने वाले ड्राइवर और अन्य आरपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। एनकाउंटर में ड्राइवर इकरार को घुटने में गोली लगी है, जिसके बाद उसे नलहर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सीआईए इंचार्ज सुरेंद्र सिद्धू की टीम व आरोपियों में मुठभेड़ हुई थी। आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई के दौरान यह एनकाउंटर हुआ था।
अवैध खनन रोकने के लिए गए थे डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई
Encounter of driver : बता दें कि, डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई नूंह जिले में अवैध खनन रोकने गये थे। इस दौरान डंपर चालाक ने उन्हें कुचल दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। चंडीगढ़ ADGP (कानून-व्यवस्था) संदीप खिरवार का भी इसपर बयान आया था। उन्होंने कहा था कि घटना के वक्त चार पुलिसकर्मी DSP के साथ थे। बताया गया है कि डीएसपी सुरेंद्र के साथ एक गनमैन व एक ड्राइवर भी था। घटना सोमवार रात 11:30 बजे की है। डीएसपी को जानकारी मिली थी कि अवैध खनन हो रहा है। वह मौके पर पहुंचे. उन्होंने खनन कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश की। तब ही डीएसपी पर गाड़ी चढ़ा दी गई।
यह भी पढ़े : सावन महीनें में भूलकर भी न खाएं ये चीज, वरना घेर सकती है ये बीमारियां
सीएम ने की शहीद डीएसपी के परिवार को एक करोड़ की मदद देने का ऐलान
Encounter of driver : इस मामले की जानकारी मिलते ही हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हम शहीद सुरेंद्र सिंह के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देंगे। उनके परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी मिलेगी। DSP के छोटे भाई अशोक मंजू का भी बयान आया था। उन्होंने कहा कि मैंने उनसे आज ही बात की थी। वह इसी साल सेवानिवृत्त होने वाले थे। उनके दो बच्चे हैं।
खनन मंत्री ने कहा ये
Encounter of driver : इस मामले पर हरियाणा के खनन मंत्री मूल चंद शर्मा का भी बयान आया था। उन्होंने कहा था कि वह इलाका माइनिंग का नहीं, वन क्षेत्र का है। उस जगह अवैध खनन रोकने के लिए सभी अधिकारी समय समय पर कार्रवाई करते रहते हैं। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए वह बोले कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री ने काम किया होता तो ये दिन नहीं देखना पड़ता।

Facebook



