प्रवर्तन निदेशालय ने पूजा सिंघल से जुड़े मामले में झारखंड, बिहार में छापेमारी की

प्रवर्तन निदेशालय ने पूजा सिंघल से जुड़े मामले में झारखंड, बिहार में छापेमारी की

  •  
  • Publish Date - May 24, 2022 / 09:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

नयी दिल्ली/रांची, 24 मई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की गिरफ्तार अधिकारी पूजा सिंघल और अन्य की कथित संलिप्तता वाले धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को बिहार और झारखंड में करीब सात जगहों पर छापे मारे।

ईडी के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई धनशोधन रोकथाम कानून की आपराधिक धाराओं के तहत की जा रही है।

प्रवर्तन निदेशालय ने सिंघल (44) को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया था। उन्हें झारखंड के खूंटी जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) निधि के कथित गबन और अन्य वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था।

झारखंड काडर की 2000 बैच की आईएएस अधिकारी सिंघल को राज्य सरकार ने बाद में निलंबित कर दिया था और वह इस समय संघीय जांच एजेंसी की हिरासत में हैं।

भाषा

सिम्मी पारुल

पारुल