सुनिश्चित करें कि पुलिस की छवि जनता के विश्वास के साथ जुड़ी रहे: हरियाणा डीजीपी

सुनिश्चित करें कि पुलिस की छवि जनता के विश्वास के साथ जुड़ी रहे: हरियाणा डीजीपी

सुनिश्चित करें कि पुलिस की छवि जनता के विश्वास के साथ जुड़ी रहे: हरियाणा डीजीपी
Modified Date: November 8, 2025 / 10:22 pm IST
Published Date: November 8, 2025 10:22 pm IST

गुरुग्राम, आठ नवंबर (भाषा) हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने शनिवार को कहा कि पुलिस का कर्तव्य है कि वह नागरिकों की मित्र बने और अपनी क्रूरता न दिखाते हुए, शक्ति का विवेकपूर्ण उपयोग कर जनता के बीच विश्वास की कमी को दूर करे।

डीजीपी ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह सुनिश्चित करने के लिए कि पुलिस की छवि जनता के विश्वास के साथ जुड़ी रहे, हमें केवल अपराधों को नियंत्रित ही नहीं करना है बल्कि नागरिकों को सुरक्षा और न्याय की गारंटी देना भी हमारी जिम्मेदारी है।’

सिंह ने कहा कि राज्य में कानून का दुरुपयोग व्यापक रूप से हो रहा है। उन्होंने कम से कम 20 प्रतिशत शिकायतें झूठी हैं और कई व्यक्तिगत विवादों के कारण उत्पन्न होती हैं।

 ⁠

ट्रैफिक नियमों के संबंध में उन्होंने कहा कि पुलिस को कभी अपनी शक्तियों का एकतरफा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यदि किसी वाहन चालक के पास वाहन से संबंधित चार आवश्यक दस्तावेज हैं, तो पांचवां दस्तावेज न होने पर उसे परेशान करने या चालान जारी करने की आवश्यकता नहीं है। पुलिस आम जनता को परेशान करने के लिए नहीं बल्कि उनकी सुरक्षा और सहायता के लिए है।

गुरुग्राम क्षेत्र में सामान्य दुर्घटनाओं और नशे में वाहन चलाने के कारणों पर चर्चा करते हुए डीजीपी ने कहा कि पुलिस को यह स्वीकार करना चाहिए कि युवा आबादी वाले शहर में रात की जिंदगी और ‘क्लबिंग’ आम है।

डीजीपी ने नशे में वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जोर देकर कहा कि संबंधित प्रतिष्ठानों के साथ समन्वय किया जाए ताकि ग्राहक घर जाने के लिए कैब बुक करें या समूह के साथ जाने वाले वाहन चालक को शराब न दी जाए।

इस पर पुलिस उपायुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 168 (संज्ञेय अपराध रोकने के लिए पुलिस को अधिकार) के तहत क्लबों और रेस्टोरेंटों को नोटिस जारी किए हैं।

भाषा

राखी माधव

माधव


लेखक के बारे में