करोल बाग मार्केट में सात घंटे के लिए माल ढुलाई वाले वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी

करोल बाग मार्केट में सात घंटे के लिए माल ढुलाई वाले वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 08:57 PM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 08:57 PM IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) दिल्ली यातायात पुलिस ने बुधवार सात घंटे से अधिक समय के लिए करोल बाग में सभी तरह के माल ढुलाई वाले वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद यह फैसला लिया गया।

पुलिस विभाग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने लिखा, “माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार करोल बाग में दोपहर साढ़े 12 बजे से रात आठ बजे तक माल ढुलाई वाले सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।”

करोल बाग मार्केट वैवाहिक परिधानों, जूते-चप्पलों, इलेक्ट्रॉनिक सामान और सस्ते स्मार्टफोन के लिए मशहूर है।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश