एक-एक वोट मायने रखता है: मोदी ने मतदाताओं से की मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील

एक-एक वोट मायने रखता है: मोदी ने मतदाताओं से की मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील

  •  
  • Publish Date - May 25, 2024 / 08:21 AM IST,
    Updated On - May 25, 2024 / 08:21 AM IST

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को लोगों से लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया और कहा कि एक-एक वोट मायने रखता है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जब लोग चुनावी प्रक्रिया में शामिल होते हैं तभी लोकतंत्र फलता-फूलता है।

मोदी ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं। एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है। माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा मतदाताओं से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।’’

आम चुनाव के छठे चरण के लिए छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 58 निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार सुबह मतदान शुरू हुआ।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना