दिल्ली के सात लोकसभा क्षेत्रों में ईवीएम की बिना किसी क्रम के जांच की गई

दिल्ली के सात लोकसभा क्षेत्रों में ईवीएम की बिना किसी क्रम के जांच की गई

  •  
  • Publish Date - April 23, 2024 / 10:49 PM IST,
    Updated On - April 23, 2024 / 10:49 PM IST

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के सात लोकसभा क्षेत्रों में 11 राजस्व जिलों के मजिस्ट्रेट ने ईवीएम/वीवीपैट की बिना किसी क्रम के जांच की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि राजनीतिक दलों ने प्रक्रिया के गवाह बनने के लिए अपने प्रतिनिधि भेजे थे।

एक अधिकारी ने कहा, “भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दिल्ली के निर्देश पर ईवीएम की बिना किसी क्रम के जांच की जा रही है।”

अधिकारी ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों और हितधारकों की उपस्थिति में हुई यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि लोकसभा सीट के तहत विधानसभा क्षेत्रों के बीच ईवीएम को पारदर्शी तरीके से आवंटित किया जाए।

दिल्ली में 25 मई को एक चरण में मतदान होगा।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन