पूर्व संपादक, सेवानिवृत्त न्यायाधीशों ने सार्वजनिक चर्चा में भाग लेने के लिए मोदी-राहुल को लिखा पत्र

पूर्व संपादक, सेवानिवृत्त न्यायाधीशों ने सार्वजनिक चर्चा में भाग लेने के लिए मोदी-राहुल को लिखा पत्र

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 10:37 PM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 10:37 PM IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) अंग्रेजी के एक प्रमुख समाचार पत्र के पूर्व संपादक और दो पूर्व न्यायाधीशों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनसे लोकसभा चुनाव पर सार्वजनिक चर्चा में भाग लेने का आग्रह किया है।

‘द हिंदू’ समाचार पत्र के पूर्व संपादक एन. राम, उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति मदन लोकुर और दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए. पी. शाह ने दोनों नेताओं से एक गैर-वाणिज्यिक एवं गैर-दलीय मंच पर सार्वजनिक चर्चा में भाग लेने का आग्रह किया है।

पत्र में कहा गया है, ‘‘इस तरह की एक सार्वजनिक चर्चा न केवल लोगों को जागरूक करेगी बल्कि एक स्वस्थ एवं जीवंत लोकतंत्र की असली तस्वीर पेश कर शानदार उदाहरण स्थापित करेगी।’’

वरिष्ठ पत्रकार और दोनों पूर्व न्यायाधीशों ने मोदी एवं राहुल से आग्रह किया है कि यदि वे इसमें भाग लेने के लिए अनुपलब्ध हैं तो अपने प्रतिनिधि नामित करें।

देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को हुआ था और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान एक जून को होना है। मतगणना चार जून को होगी।

भाषा सुभाष अविनाश

अविनाश