मणिपुर में विस्फोटकों से भरा 200 किलोग्राम वजन वाला देसी रॉकेट बरामद

मणिपुर में विस्फोटकों से भरा 200 किलोग्राम वजन वाला देसी रॉकेट बरामद

मणिपुर में विस्फोटकों से भरा 200 किलोग्राम वजन वाला देसी रॉकेट बरामद
Modified Date: October 8, 2025 / 12:49 am IST
Published Date: October 8, 2025 12:49 am IST

इंफाल, सात अक्टूबर (भाषा) मणिपुर के चुराचांदपुर जिले से विस्फोटकों से भरा एक देसी रॉकेट बरामद किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि रॉकेट नौ फुट लंबा और 200 किलोग्राम वजनी था।

उसने बताया कि इसे रविवार को एस लोनफाई और तुईकोंग गांवों के आसपास से बरामद किया गया। सितंबर 2024 में बिष्णुपुर जिले के मोइरांग में रॉकेट हमले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई थी।

 ⁠

भाषा शोभना प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में