विदेश मंत्री जयशंकर गरबा देखने 50 विदेशी दूतों के साथ पहुंचे वडोदरा

विदेश मंत्री जयशंकर गरबा देखने 50 विदेशी दूतों के साथ पहुंचे वडोदरा

  •  
  • Publish Date - October 1, 2022 / 07:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

वडोदरा, एक अक्टूबर (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर नवरात्रि उत्सव में शामिल होने के लिए कम से कम 50 राजदूतों एवं उच्चायुक्तों के साथ शनिवार को गुजरात में वडोदरा पहुंचे।

राज्य की सांस्कृतिक राजधानी कहा जाने वाला वडोदरा गरबा के लिए प्रसिद्ध है। गरबा में हजारों लोग शामिल होते हैं और वे देवी की आराधना में गीत-संगीत के बीच पारंपारिक परिधानों में नृत्य करते हैं।

गुजरात से राज्यसभा सदस्य जयशंकर ने यहां पहुंचने के बाद ट्वीट किया, ‘‘नवरात्रि का अनुभव लेने के लिए वडोदरा पहुंचे राजदूतों और उच्चायुक्तो को देखकर बहुत अच्छा लगा। आज रात इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए (मैं) बहुत उत्साहित हूं।’’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ‘आज रात गरबा का आंनद लेने के लिए’ करीब 50 राजदूत एवं उच्चायुक्त उनके साथ आये हैं।

विदेशमंत्री ने कहा, ‘‘ रविवार को वे सभी लोग (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और अन्य आकर्षक चीजों को देखने के लिए) केवड़िया जायेंगे और वे वहीं रात्रिविश्राम करेंगे। गुजरात को समझने की खातिर यह उनके लिए बहुत अच्छा मौका है।’’

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश