आईजीआई हवाई अड्डे पर नकली फ्रांसीसी वीजा रैकेट का भंडाफोड़; मुख्य एजेंट गिरफ्तार

आईजीआई हवाई अड्डे पर नकली फ्रांसीसी वीजा रैकेट का भंडाफोड़; मुख्य एजेंट गिरफ्तार

आईजीआई हवाई अड्डे पर नकली फ्रांसीसी वीजा रैकेट का भंडाफोड़; मुख्य एजेंट गिरफ्तार
Modified Date: December 2, 2025 / 05:31 pm IST
Published Date: December 2, 2025 5:31 pm IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने तमिलनाडु में चल रहे उस गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो नौकरी की चाहत रखने वाले भारतीय नागरिकों के लिए नकली फ्रांसीसी वीजा उपलब्ध कराने के धंधे में लिप्त था। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक प्रमुख एजेंट को गिरफ्तार किया है और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से तीन यात्रियों को हिरासत में लिया है।

यह घटना 28 अक्टूबर को उस वक्त सामने आई जब तीनों यात्री- नवीराज सुब्रमण्यम (23), प्रभाकरण सेंथिलकुमार (28) और मोहन गांधी एलंगोवन (38) पेरिस जाने वाली उड़ान के लिए हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर आव्रजन मंजूरी के लिए पहुंचे।

 ⁠

जांच के दौरान पता चला कि उनके पासपोर्ट पर लगे फ्रांसीसी डी-टाइप वीजा नकली थे और उनमें आवश्यक सुरक्षा विशेषताएं भी मौजूद नहीं थीं।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘भारतीय न्याय संहिता और पासपोर्ट अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि नवीराज के फर्जी वीजा का इंतजाम उसके भाई ने छह लाख रुपये में किया था, जबकि अन्य दो ने नमक्कल जिले के एक एजेंट को 12-12 लाख रुपये दिए थे।’’

तकनीकी निगरानी और स्थानीय जानकारी के आधार पर एक टीम ने एजेंट वी कन्नन (55) का पता लगाया और उसे तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) विचित्र वीर ने एक बयान में कहा, ‘कन्नन, परमथी में सरकार से संबद्ध आईटीआई और वेलूर में वेट्री ओवरसीज नामक एक विदेशी कंसलटेंसी चलाता है। कन्नन ने मदुरै के सातिक सैयद उर्फ ​​अब्दुल हकीम के रूप में पहचाने गए एक अन्य एजेंट के साथ मिलकर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए फर्जी वीजा की व्यवस्था करने की बात कबूल की है।’

अधिकारी ने बताया कि उसने कथित तौर पर पेरिस में गोदाम में नौकरी दिलाने का वादा करके कम से कम 16 उम्मीदवारों को लुभाया और साक्षात्कार के बाद उनसे बैंक ट्रांसफर और नकद दोनों तरह से पैसे लिये। उसके सहयोगी का पता लगाने और इस धांधली से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।

डीसीपी के अनुसार, आईजीआई हवाई अड्डा पुलिस ने नवंबर में जाली पासपोर्ट और वीजा से जुड़े मामलों में छह धोखेबाज एजेंट सहित 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी अवधि में हवाई अड्डे पर अवैध गतिविधियों के लिए 28 अन्य दलालों को भी पकड़ा गया।

भाषा तान्या सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में