केरल में प्रसिद्ध यूट्यूबर पर हमला
केरल में प्रसिद्ध यूट्यूबर पर हमला
इडुक्की, 31 अगस्त (भाषा) केरल के इडुक्की जिले के थोडुपुझा में प्रसिद्ध यूट्यूबर शाजन स्कारिया पर कल शाम को अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
स्कारिया, मरुनादान मलयाली नामक यूट्यूब चैनल के मालिक हैं।
पुलिस ने बताया कि कथित हमले में उन्हें मामूली चोट पहुंची है और बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के समक्ष दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, आरोपियों ने स्कारिया का वाहन रोका, उनके साथ मारपीट की और उनकी हत्या का प्रयास किया।
थोडुपुझा पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
भाषा प्रीति रंजन
रंजन

Facebook



