फराह खान अली ने धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर मीडिया कवरेज की आलोचना की

फराह खान अली ने धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर मीडिया कवरेज की आलोचना की

फराह खान अली ने धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर मीडिया कवरेज की आलोचना की
Modified Date: November 14, 2025 / 01:19 pm IST
Published Date: November 14, 2025 1:19 pm IST

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) अभिनेता संजय खान की बेटी और सुजैन खान की बहन, आभूषण डिजाइनर फराह खान अली ने अभिनेता धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से उनके स्वास्थ्य को लेकर मीडिया के कवरेज की कड़ी आलोचना की।

फराह खान अली की मां जरीन खान का एक हफ़्ते पहले निधन हो गया था।

उन्होंने कवरेज की निंदा करते हुए कहा कि सार्वजनिक हस्तियों का भी निजी जीवन होता है।

 ⁠

उन्होंने बृहस्पतिवार को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसके नोट में लिखा था, ‘‘मेरी मां का छह दिन पहले निधन हो गया था और यहां कुछ लोगों की, शोक प्रकट करने के बजाय इस बात में ज्यादा दिलचस्पी थी कि उन्होंने दाह संस्कार कराना क्यों चुना।’’

अभिनेता संजय खान की पत्नी जरीन खान का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया और उन्हें दफनाने के बजाय उनका अंतिम संस्कार किया गया।

फराह खान अली ने लिखा, ‘‘धरम अंकल अस्पताल में हैं और उनके परिवार का एक निजी वीडियो वायरल हो रहा है। क्या हम एक राष्ट्र के रूप में लोगों के प्रति इतने असंवेदनशील हैं? क्या सार्वजनिक हस्तियों के परिवार नहीं होते?’’

उन्होंने कहा, ‘‘इंसानियत को क्या हो गया है? यहां हर मूर्ख की अपनी राय क्यों है कि दूसरों को कैसे जीना चाहिए? दुख तो सब पर आता है। जब आपकी बारी आएगी, और यकीन मानिए, आएगी, तो दूसरे लोग आपको वैसे ही तकलीफ देंगे जैसे आपने हमें पहुंचाई है।’’

उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर लीक हुए एक वीडियो के बाद आई है जिसमें अस्पताल में धर्मेंद्र के परिजन दुखी दिखाई दे रहे हैं।

अभिनेता को सोमवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई।

इससे पहले मंगलवार को, जब उनके निधन की अफवाहें फैलीं और शोक संवेदनाएं आने लगीं, तो बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने मीडिया के ‘गैर-जिम्मेदाराना’ व्यवहार की निंदा की और स्पष्ट किया कि अभिनेता की हालत स्थिर है और उन पर इलाज का असर हो रहा है।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में