बेलगावी (कर्नाटक), सात नवंबर (भाषा) कर्नाटक के बेलगावी जिले में गन्ने की 3,500 रुपये प्रति टन खरीद मूल्य की मांग को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को उस समय तनाव फैल गया जब कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर पथराव किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हुक्केरी तालुक में हत्तारगी टोल के पास हुई इस घटना में कुछ पुलिस कर्मियों को चोटें आईं और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
जब पुलिस पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग को अवरुद्ध करने का प्रयास कर रहे कुछ प्रदर्शनकारियों को हटा रही थी, तब कुछ उपद्रवियों ने कथित तौर पर पुलिस कर्मियों और वाहनों पर पथराव किया।
पुलिस के अनुसार, स्थिति अब नियंत्रण में है और राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी गई है।
इस घटना से खुद को अलग करते हुए, किसान नेताओं ने कहा कि पथराव करने वाले प्रदर्शनकारी किसान नहीं थे, बल्कि ये कुछ शरारती तत्वों का काम था जो उनके आंदोलन को बदनाम करना चाहते हैं।
बेलगावी जिले के मुदलागी तालुक में गुरलापुर क्रास पर गन्ना किसानों का विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को नौवें दिन भी जारी रहा। यह विरोध प्रदर्शन बेलगावी, बागलकोट, विजयपुरा, हावेरी जैसे उत्तरी कर्नाटक के विभिन्न जिलों में भी फैल गया है।
विरोध प्रदर्शन के तेज होने के साथ, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को किसान नेताओं और चीनी मिलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक बुलाई।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश