अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर किसान मंगलवार को प्रदर्शन करेंगे

अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर किसान मंगलवार को प्रदर्शन करेंगे

  •  
  • Publish Date - October 25, 2021 / 09:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नोएडा (उप्र), 25 अक्टूबर (भाषा) केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग करते हुए मंगलवार को देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे।

लखीमपुर खीरी हिंसा घटना में चार किसानों सहित आठ लोग मारे गए थे और इस मामले में अजय मिश्रा का पुत्र एक आरोपी है।

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने कहा कि इस प्रदर्शन का आह्वान संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किया गया है। मोर्चा विभिन्न किसान संघों का समूह है और नवंबर 2020 से दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है। बीकेयू भी इस आंदोलन का हिस्सा है।

बीकेयू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने पीटीआई-भाषा से कहा कि देश के प्रत्येक जिले के प्रशासनिक मुख्यालयों पर प्रदर्शन होंगे। इसके अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को उनके पद से हटाने की मांग के साथ सरकार को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा

उन्होंने कहा कि विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन से जुड़े सभी किसान समूह अखिल भारतीय प्रदर्शन का समर्थन करेंगे। ज्ञापन के माध्यम से, किसान एक बार फिर इन कानूनों को वापस लेने की अपील करेंगे।

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय और जिला स्तर पर किसानों के सामने आने वाले स्थानीय मुद्दों को भी मंगलवार के प्रदर्शन के दौरान उठाया जाएगा।

भाषा

अविनाश नरेश

नरेश