‘झूठा बयान’ देने को लेकर कुमारस्वामी के खिलाफ प्राथमिकी : निर्वाचन आयोग

‘झूठा बयान’ देने को लेकर कुमारस्वामी के खिलाफ प्राथमिकी : निर्वाचन आयोग

  •  
  • Publish Date - April 20, 2024 / 09:51 PM IST,
    Updated On - April 20, 2024 / 09:51 PM IST

बेंगलुरु, 20 अप्रैल (भाषा) चुनाव के संबंध में ‘झूठे बयान’ देने के आरोप में जनता दल (सेक्युलर) के प्रदेश अध्यक्ष और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इस सप्ताह की शुरुआत में कुमारस्वामी ने कथित तौर पर बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद और उम्मीदवार डी.के. सुरेश पर निशाना साधा था। सुरेश उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के भाई भी हैं।

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि चुनाव के संबंध में झूठे बयानों के आधार पर गुब्बी, तुमकुरु के उड़न दस्तों ने जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

आयोग के मुताबिक जन प्रतिनिधित्व अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत गुब्बी पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

भाषा धीरज माधव

माधव