Jalaun Thana Incharge Death News: थाना प्रभारी की गोली मारकर हत्या?.. महिला सिपाही पर आखिर क्यों लगे ये सनसनीखेज आरोप?.. जानें क्या हुआ था कमरे में
Jalaun Thana Incharge Death News: घटना के बाद अपने गृह जनपद संत कबीर नगर से परिजन के साथ आयी राय की पत्नी माया ने सिपाही मीनाक्षी शर्मा पर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार को प्रार्थना पत्र दिया था।
Jalaun Thana Incharge Death News || Image- FM News file
- थाना प्रभारी की संदिग्ध मौत
- महिला सिपाही पर हत्या FIR
- पुलिस कर रही पूछताछ
Jalaun Thana Incharge Death News: जालौन: जालौन जिले के कुठौंद थाना प्रभारी की संदिग्ध हालात में खुद उनकी ही सर्विस रिवाल्वर से चली गोली के लगने से हुई मौत के मामले में एक महिला सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कुठौंद थाने के प्रभारी अरुण कुमार राय की पिछली पांच दिसंबर की रात को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली लगने से मौत हो गयी थी।
Jalaun Thana Incharge Death News: घटना के बाद अपने गृह जनपद संत कबीर नगर से परिजन के साथ आयी राय की पत्नी माया ने सिपाही मीनाक्षी शर्मा पर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार को प्रार्थना पत्र दिया था। पुलिस अधीक्षक कुमार ने बताया कि इस मामले में सिपाही मीनाक्षी के खिलाफ शनिवार को हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।
#Jalaun:
➡️इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की सर्विस रिवॉल्वर से संदिग्ध मौत।
➡️महिला आरक्षी की सूचना पर पुलिस पहुंची-बॉडी सरकारी आवास में मिली।
➡️पोस्टमार्टम व फॉरेंसिक जांच जारी, CCTV फुटेज भी सामने।
➡️एसपी: हर एंगल से जांच, तहरीर मिलने पर FIR होगी।
➡️जालौन के कुंठौंद थाना का मामला।… pic.twitter.com/rJicqr6lGV— FM News (@FMNewsLive) December 6, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-
- आजमगढ़ में बदमाशों ने बाइक सवार व्यक्ति को गोली मारी, अस्पताल में मौत
- गाजियाबाद में एसआईआर अभियान में शामिल बीएलओ की “ब्रेन हेमरेज” से मौत
- पीलीभीत में बाल पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

Facebook



