कोलकाता के धापा गोदाम में आग लगी

कोलकाता के धापा गोदाम में आग लगी

कोलकाता के धापा गोदाम में आग लगी
Modified Date: April 26, 2025 / 01:20 pm IST
Published Date: April 26, 2025 1:20 pm IST

कोलकाता, 26 अप्रैल (भाषा) कोलकाता के धापा इलाके में एक गोदाम में शनिवार को भीषण आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की कम से कम चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि आग लगने की सूचना सबसे पहले पूर्वाह्न 11 बजकर 55 मिनट पर मिली थी।

उन्होंने बताया कि आग संभवत: पास के एक ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट के कारण लगी।

 ⁠

अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘‘गोदाम के अंदर और इलाके में ज्वलनशील पदार्थ हैं, इसलिए आग तेजी से फैल गई। हमारे अधिकारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि शहर के प्रगति मैदान इलाके में ईएम बाईपास के नजदीक के इलाके से लोगों को निकाला गया है।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में