अंबाला में इथेनॉल फैक्टरी में आग लगी, कोई हताहत नहीं

अंबाला में इथेनॉल फैक्टरी में आग लगी, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - May 2, 2024 / 05:52 PM IST,
    Updated On - May 2, 2024 / 05:52 PM IST

अंबाला, दो मई (भाषा) जिले में एक इथेनॉल फैक्टरी के बॉयलर में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

अंबाला कैंट दमकल स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए अंबाला कैंट, अंबाला शहर, नारायणगढ़ और पंचकुला के बरवाला से 10 से अधिक दमकल गाड़ियों को बुलाया गया था। यह फैक्टरी जिले में नारायणगढ़ के पास जटबर गांव में स्थित है।

कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह मिली।

अधिकारियों ने कहा कि इथेनॉल बॉयलरों में 2.5 लाख लीटर तेल था और घटना के बाद क्षेत्र में घना धुआं फैल गया।

उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग किस वजह से लगी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जाएगी और फैक्टरी के आग बुझाने के इंतजाम की भी जांच होगी।

भाषा शुभम मनीषा

मनीषा