उधमपुर में ग्रिड स्टेशन में आग लगी

उधमपुर में ग्रिड स्टेशन में आग लगी

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 01:36 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 01:36 PM IST

जम्मू, 16 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बृहस्पतिवार को एक ग्रिड स्टेशन में आग लग गई, जिसपर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने कहा कि यह ग्रिड स्टेशन बट्टल बलियान औद्योगिक क्षेत्र में है तथा पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं।

पुलिस उपाधीक्षक प्रह्लाद शर्मा ने कहा, ‘हम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वहां तेल का भंडार और बड़े ट्रांसफार्मर हैं।’

उन्होंने कहा कि आग को फोम से बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

भाषा शुभम राजकुमार

राजकुमार