नोएडा : मोमबत्ती और घरेलू सजावट के सामान बनाने वाली कंपनी में भीषण आग
नोएडा : मोमबत्ती और घरेलू सजावट के सामान बनाने वाली कंपनी में भीषण आग
नोएडा, 16 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के होजरी कंपलेक्स में स्थित मोमबत्ती और घरेलू सजावट का समान बनाने वाली कंपनी में बीती रात को जबरदस्त आग लग गई जिस पर आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। दमकल अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सोमवार की रात 1:30 बजे के करीब दमकल विभाग को सूचना मिली की होजरी कंपलेक्स में स्थित प्रोसोर्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के बेसमेंट में आग लग गई है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां भेजी गई। उन्होंने कहा कि आग बेसमेंट में लगी हुई थी, जिसकी वजह से आग बुझाने में काफी कठिनाई हुई।
दमकल अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुरक्षा किट पहनने के बाद बेसमेंट में प्रवेश किया तथा आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया कि आग को पूरी तरह से बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
चौबे ने बताया कि कंपनी के सुरक्षा गार्ड ने पूछताछ के दौरान बताया कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है, क्योंकि जिस समय यह घटना हुई बेसमेंट बंद था, और वहां कोई नहीं था।
उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के ऊपरी तल पर रखे सामान को सुरक्षित बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस कंपनी में अगरबत्ती और घरेलू सजावट के समान बनाया जाता है। बेसमेंट में तैयार माल रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
भाषा सं मनीषा रंजन
रंजन

Facebook



