नोएडा के कासना में दर्जनों झुग्गियों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

नोएडा के कासना में दर्जनों झुग्गियों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - April 20, 2022 / 01:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नोएडा (उप्र), 19 अप्रैल (भाषा) कासना क्षेत्र के कासना कस्बा में मंगलवार की शाम को दर्जनों झुग्गियों में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कासना कस्बे के आसपास मजदूरी करने वाले लोग झुग्गियों में रहते हैं। उन्होंने करीब 100 से अधिक झुग्गियां बना रखी हैं। मंगलवार की शाम को अचानक एक झुग्गी में आग लग गई जिसके बाद देखते ही देखते आग ने आसपास की झुग्गियों को चपेट में ले लिया।

उन्होंने बताया कि आग की वजह से वहां अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

भाषा सं सुरभि

सुरभि