दक्षिणी ताइवान में एक इमारत में आग लगने से 46 लोगों की मौत |

दक्षिणी ताइवान में एक इमारत में आग लगने से 46 लोगों की मौत

दक्षिणी ताइवान में एक इमारत में आग लगने से 46 लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : October 14, 2021/6:29 pm IST

ताइपे, 14 अक्टूबर (एपी) दक्षिणी ताइवान में 13 मंजिला एक आवासीय इमारत में बृहस्पतिवार को आग लग जाने से 46 लोगों की मौत हो गई और लगभग 41 अन्य झुलस गए।

दमकल विभाग ने एक बयान में बताया कि काऊशुंग शहर की एक इमारत में रात लगभग तीन बजे आग लगी। आग बेहद ‘‘भीषण’’ थी, जिससे इमारत की कई मंजिलें जलकर खाक हो गईं।

बयान में बताया गया है कि अग्निशमन दल के कर्मियों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की।

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में 46 लोगों की मौत हो गई और लगभग 41 अन्य झुलस गए। उन्होंने बताया कि 32 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 55 लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, जिनमें से 14 लोगों ने दम तोड़ दिया।

आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। चश्मदीदों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने तड़के तीन बजे एक विस्फोट की आवाज सुनी थी।

आधिकारिक बयान के अनुसार इमारत 40 साल पुरानी थी, जिसकी निचली मंजिल पर दुकानें थी और ऊपर अपार्टमेंट थे।

एपी

देवेंद्र मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers