भारतीय वायु सेना के लिए मंगवाया गया चिनूक हेलीकॉप्टर पंहुचा गुजरात

भारतीय वायु सेना के लिए मंगवाया गया चिनूक हेलीकॉप्टर पंहुचा गुजरात

  •  
  • Publish Date - February 10, 2019 / 10:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

गुजरात। भारतीय वायु सेना के लिए अमेरिका से मंगवाया गया का चिनूक हेलीकॉप्टरों का पहला जत्था गुजरात के मुंद्रा हवाई अड्डे पर पहुंच गया है। बता दें की भारत ने कुल 15 हेलीकॉप्टरों की अमेरिका से खरीदने की डील की है ।उसमे से 4 आज गुजरात पहुंच गए है। बता दें कि पहली खेप अपनी निर्धारित समयसीमा से 60 दिन पहले ही पहुंच गई है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>The first batch of four Chinook helicopters for the Indian Air Force arrived at the Mundra airport in Gujarat. India has procured 15 of these helicopters from the United States. <a href=”https://t.co/B3voBlZSPk”>pic.twitter.com/B3voBlZSPk</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1094520948408152064?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 10, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ज्ञात हो कि सितंबर 2015 में भारत ने अमेरिका से 15 चिनूक हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए करार किया था। अगस्त 2017 में रक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय सेना के लिए अमेरिकी कंपनी बोइंग से 4168 करोड़ रुपये की लागत से छह अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर, 15 भारी मालवाहक हेलीकॉप्टर चिनूक व अन्य हथियार प्रणाली खरीदने के लिए मंजूरी दी थी। यहां ये बताना जरुरी है कि चिनूक हेलीकॉप्टरों की पहली खेप पको को चंडीगढ़ वायु सेना को सौंपा जायेगा।