दिल्ली में इस साल डेंगू से मौत का पहला मामला सामने आया, कुल मामले 723 : नगर निकाय |

दिल्ली में इस साल डेंगू से मौत का पहला मामला सामने आया, कुल मामले 723 : नगर निकाय

दिल्ली में इस साल डेंगू से मौत का पहला मामला सामने आया, कुल मामले 723 : नगर निकाय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : October 18, 2021/1:38 am IST

Dengue cases in Delhi

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में इस साल डेंगू से मौत का पहला मामला सामने आया। अब तक यहां डेंगू के कुल 723 मामले सामने आ चुके हैं।

नगर निकाय की ओर से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि इस साल, दिल्ली में सामने आए डेंगू के कुल मामलों में से इस महीने16 अक्टूबर तक 382 मामले सामने आए।

दिल्ली में इस साल नौ अक्टूबर तक डेंगू के कुल 480 मामले ही सामने आए थे।

नगर निकाय की ओर से मच्छर जनित बीमारियों के संबंध में सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मौसम में 16 अक्टूबर तक डेंगू से एक व्यक्ति की मौत हुई और कुल 723 मामले सामने आए। इस अवधि में 2018 के बाद से ये सर्वाधिक मामले हैं।

इस साल सितंबर में 217 मामले सामने आए थे, जो कि पिछले तीन वर्षों में इस अवधि में सामने आए सर्वाधिक मामले थे।

भाषा निहारिका शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers