हिमाचल प्रदेश में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया

हिमाचल प्रदेश में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया

  •  
  • Publish Date - December 26, 2021 / 07:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

शिमला, 26 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला सामने आया है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने यह जानकारी दी।

अवस्थी ने बताया कि 12 दिसंबर को मंडी जिले में 45 वर्षीय महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी और उसमें संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे थे। यहां इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उसकी आरटी-पीसीआर जांच की गई।

उन्होंने बताया कि मंडी के लोवर खलियार की निवासी महिला तीन दिसंबर को कनाडा से भारत लौटी थी और 14 दिन तक उसे गृह पृथक-वास में रखा गया था। इसके बाद 18 दिसंबर को उसके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिये नयी दिल्ली में एनसीडीसी भेजे गए थे ।

उन्होने कहा कि रविवार को दिल्ली से रिपोर्ट आई, जिसमें महिला के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। हालांकि महिला अब संक्रमण से उबर चुकी है और 24 दिसंबर को उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

अधिकारी ने कहा कि महिला ने कोविड-19 रोधी टीके एस्ट्राजेनेका की दोनों खुराकें ले ली थीं। 25 अप्रैल को उसने दूसरी खुराक ली थी।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन