कोविड-19 टीके की पहली खेप बंगाल पहुंची

कोविड-19 टीके की पहली खेप बंगाल पहुंची

  •  
  • Publish Date - January 12, 2021 / 10:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

कोलकाता, 12 जनवरी (भाषा) कोविड-19 टीके की करीब 6.89 लाख डोज की पहली खेप मंगलवार को विशेष विमान से पुणे से यहां पहुंची। यह जानकारी पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कोविड-19 टीके की पहली खेप पुणे से महानगर में दोपहर करीब एक बजकर 40 मिनट पर पहुंची। इसमें टीके की करीब 6.89 लाख डोज है।’’

अधिकारी ने बताया कि इस खेप को दो वाहनों में हवाई अड्डे से बागबाजार स्थित सरकारी भंडार में लाया जाएगा।

टीके को भंडार से विभिन्न जिलों में बुधवार को भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि टीके को रखने के लिए बागबाजार भंडार में पांच कूलर और चार फ्रीजर लगाए गए हैं।

भारत में 16 जनवरी से कोविड-19 का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होगा और प्राथमिकता के आधार पर करीब तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओं को पहले टीका लगाया जाएगा।

भाषा नीरज नीरज दिलीप

दिलीप