लोकसभा चुनाव का पहला चरण: आयोग ने तीन बजे तक 49.78 प्रतिशत मतदान का अनुमान जताया

लोकसभा चुनाव का पहला चरण: आयोग ने तीन बजे तक 49.78 प्रतिशत मतदान का अनुमान जताया

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 04:36 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 04:36 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे तक 49.78 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि ये आंकड़े केवल अनुमान आधारित हैं।

आयोग ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि अपराह्न एक बजे तक ‘अच्छा खासा’ मतदान हुआ है।

उसने कहा कि 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शांतिपूर्ण और निर्बाध तरीके से मतदान चल रहा है।

आयोग ने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और उसके बाद धीरे-धीरे मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं।

जम्मू कश्मीर के उधमपुर जैसे कुछ स्थानों पर बारिश के बाद भी लोग उत्सुकता से मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखे।

लोकसभा चुनाव के साथ शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान किया जा रहा है।

भाषा

वैभव पवनेश

पवनेश