मछुआरों ने समुद्र से मिली 28 करोड़ रुपये मूल्य की ‘एम्बरग्रीस’ अधिकारियों को सौंपी

मछुआरों ने समुद्र से मिली 28 करोड़ रुपये मूल्य की 'एम्बरग्रीस' अधिकारियों को सौंपी

  •  
  • Publish Date - July 23, 2022 / 02:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 23 जुलाई (भाषा) विझिंजम के मछुआरों के एक समूह को 28 करोड़ रुपये अनुमानित मूल्य की ‘एम्बरग्रीस’ मिली, जिसे उन्होंने अधिकारियों को सौंप दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि मछुआरों को शुक्रवार शाम समुद्र में 28.400 किलोग्राम ‘एम्बरग्रीस’ मिली, जिसे उन्होंने तटीय पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘उन्होंने हमें एम्बरग्रीस सौंप दी। हमने वन विभाग को सूचित किया और उसने एम्बरग्रीस को अपने कब्जे में ले लिया।’

वन विभाग ने एम्बरग्रीस को पुष्टि के लिए शहर के राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी (आरजीसीबी) भेज दिया है।

सूत्रों के अनुसार, एक किलोग्राम एम्बरग्रीस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। इसका इस्तेमाल परफ्यूम बनाने के लिए किया जाता है। इसे व्हेल की उल्टी भी कहा जाता है।

भाषा

जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल