दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के चलते पांच उड़ानों के मार्ग में किया गया बदलाव
दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के चलते पांच उड़ानों के मार्ग में किया गया बदलाव
नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार दोपहर खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कम से कम पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मंगलवार को दिल्ली एवं एनसीआर में भारी वर्षा हुई तथा विभिन्न एयरलाइन ने परामर्श जारी किया कि उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है।
अधिकारी ने बताया कि दोपहर सवा 12 बजे और साढ़े 12 बजे के बीच दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली पांच उड़ानों को जयपुर की ओर मोड़ दिया गया।
इंडिगो ने 12 बजकर 49 मिनट पर ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘लगातार बारिश और आंधी-तूफ़ान दिल्ली को प्रभावित कर रहे हैं, जिससे उड़ान संचालन में देरी हो सकती है। हमारी टीम स्थिति पर कड़ी नज़र रख रही हैं ताकि स्थिति में सुधार होते ही आपकी यात्रा जल्द से जल्द फिर से शुरू हो सके।’’
एअर इंडिया ने दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि भारी बारिश आज दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानों पर असर डाल सकती है।
‘स्पाइसजेट’ ने पूर्वाह्न 11 बजकर 46 मिनट पर ‘पोस्ट’ किया कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण विमानों के प्रस्थान/आगमन में असर पड़ सकता है।
दिल्ली हवाई अड्डे के संचालक ‘डायल’ ने पूर्वाह्न 11 बजकर 56 मिनट पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली में मौसम खराब है, लेकिन सभी उड़ानों का संचालन सामान्य है।
राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है और यहां से प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का आवागमन होता है।
भाषा
राजकुमार वैभव
वैभव

Facebook



