ओडिशा में बस-ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत

ओडिशा में बस-ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत

ओडिशा में बस-ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत
Modified Date: September 25, 2025 / 01:12 pm IST
Published Date: September 25, 2025 1:12 pm IST

भुवनेश्वर, 25 सितंबर (भाषा) ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में बृहस्पतिवार को एक ट्रक और बस की टक्कर में दो महिलाओं समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 520 पर पूर्वाह्न करीब 11 बजे के. बालिंग थाने के पास हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस, अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के कर्मचारी बचाव अभियान में जुटे हैं। घायलों को पास के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।

के. बालिंग थाने के उप-निरीक्षक बासुदेव बेहरा के अनुसार, सड़क पर मरम्मत कार्य के कारण बस गलत दिशा में चल रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई।

बस में यात्री सवार थे जो दुर्घटना के वक्त राउरकेला से कोइदा जा रही थी।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में