शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में पांच नामों को मंजूरी मिलने की संभावना

शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में पांच नामों को मंजूरी मिलने की संभावना

  •  
  • Publish Date - February 2, 2023 / 10:44 PM IST,
    Updated On - February 2, 2023 / 10:44 PM IST

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) सरकार शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नति के लिए अनुशंसित उच्च न्यायालयों के तीन मुख्य न्यायाधीशों और दो न्यायाधीशों के नामों को मंजूरी दे सकती है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उच्च्तम न्यायालय के कॉलेजियम ने पिछले साल 13 दिसंबर को न्यायमूर्ति पंकज मिथल, मुख्य न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय; न्यायमूर्ति संजय करोल, मुख्य न्यायाधीश, पटना उच्च न्यायालय; न्यायमूर्ति पी वी संजय कुमार, मुख्य न्यायाधीश, मणिपुर उच्च न्यायालय; पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह; और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा के नाम की उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति की सिफारिश की थी।

न्यायिक नियुक्तियों की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सरकार द्वारा उनकी नियुक्तियों को हरी झंडी दिए जाने की संभावना है।

पांचों के शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने के बाद इसके न्यायाधीशों की संख्या 32 हो जाएगी जिसमें प्रधान न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों के 34 स्वीकृत पद हैं।

भाषा नेत्रपाल संतोष

संतोष