लद्दाख में कोरोना वायरस के पांच नए मामले

लद्दाख में कोरोना वायरस के पांच नए मामले

  •  
  • Publish Date - October 14, 2021 / 01:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

लेह, 14 अक्टूबर (भाषा) लद्दाख में कोविड-19 के पांच नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण कुल मामले 20,861 पहुंच गए हैं।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि लद्दाख में 42 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। लद्दाख में पिछले 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। केंद्र शासित प्रदेश में संक्रामक रोग के कारण 208 लोगों की मौत हुई है। इनमें से लेह में 150 और करगिल में 58 लोगों की मौत हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि लेह के अस्पतालों से नौ लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दे दी गई है। इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 20,611 हो गई है।

उन्होंने बताया कि सभी पांच नए मामले लेह से आए हैं।

भाषा

नोमान मनीषा

मनीषा