तमिलनाडु में पहाड़ी पर फंसे पांच पुलिसकर्मियों को बचाया गया

तमिलनाडु में पहाड़ी पर फंसे पांच पुलिसकर्मियों को बचाया गया

  •  
  • Publish Date - December 5, 2025 / 11:44 AM IST,
    Updated On - December 5, 2025 / 11:44 AM IST

तेनकासी (तमिलनाडु), पांच दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के तेनकासी जिले में एक पहाड़ी पर फंसे पांच पुलिसकर्मियों को दमकल एवं बचाव सेवा और पुलिस कमांडो के संयुक्त दलों ने रातभर चले अभियान के बाद सुरक्षित बचा लिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, पुलिसकर्मी एक आदतन अपराधी को पकड़ने के लिए कदैयम क्षेत्र की पहाड़ी पर गए थे, लेकिन बारिश के कारण जमीन पर फिसलन हो जाने से वे नीचे उतर नहीं सके।

पुलिस अधिकारी ने बताया, “पांच पुलिसकर्मियों के पहाड़ी पर फंसे होने की सूचना मिलने पर अग्निशमन एवं बचाव सेवाओं के कर्मियों ने तलाशी अभियान शुरू किया और आज तड़के उन्हें बचा लिया।”

अधिकारियों के मुताबिक, चार दिसंबर की रात 11 बजे शुरू हुए इस अभियान में पुलिस कमांडो भी शामिल हुए थे। सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं।

भाषा मनीषा गोला

गोला