एसआईआर के लिए पांच विशेष पर्यवेक्षक बुधवार को बंगाल पहुंचेंगे: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
एसआईआर के लिए पांच विशेष पर्यवेक्षक बुधवार को बंगाल पहुंचेंगे: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
कोलकाता, नौ दिसंबर (भाषा) निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पांच विशेष मतदाता सूची पर्यवेक्षक (एसआरओ) विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया से संबंधित कार्यों की देखरेख के लिए 10 दिसंबर को पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज अग्रवाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुमार रविकांत सिंह को ‘प्रेसीडेंसी डिवीजन’ का एसआरओ नियुक्त किया गया है जबकि गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव नीरज कुमार बंसोड़ को मेदिनीपुर संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार निराला को बर्दवान संभाग का, आर्थिक मामलों के विभाग के संयुक्त सचिव आलोक तिवारी को मालदा संभाग का और ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव पंकज यादव को जलपाईगुड़ी संभाग का एसआरओ नियुक्त किया गया है।
अग्रवाल ने एक सवाल के जवाब में पत्रकारों से कहा, “वे कल (बुधवार को) पहुंचेंगे।’’
उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को अब तक जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) से बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) की कथित तौर पर एसआईआर के कारण काम के तनाव के कारण हुई मौतों के बारे में रिपोर्ट नहीं मिली है।
निर्वाचन आयोग ने इससे पहले सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सुब्रत गुप्ता को एसआईआर के संबंध में विशेष मतदाता सूची पर्यवेक्षक नियुक्त किया था, इसके अलावा मतदाता सूची तैयार करने के प्रमुख पहलुओं की देखरेख करने और सुधारात्मक उपाय करने में जिला निर्वाचन अधिकारियों व ईआरओ की मदद करने के लिए मतदाता सूची पर्यवेक्षकों के रूप में 12 आईएएस अधिकारियों की एक टीम गठित की थी।
राज्य में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) चार नवंबर को गणना प्रपत्रों के वितरण के साथ शुरू हुआ, जो 11 दिसंबर तक जारी रहेगा।
मतदाता सूची का मसौदा 16 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा और अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी, 2026 को जारी की जाएगी।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



