हमारे लिए जनता सबसे पहले है: ईंधन की कीमतों में कटौती पर प्रधानमंत्री ने कहा |

हमारे लिए जनता सबसे पहले है: ईंधन की कीमतों में कटौती पर प्रधानमंत्री ने कहा

हमारे लिए जनता सबसे पहले है: ईंधन की कीमतों में कटौती पर प्रधानमंत्री ने कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : May 21, 2022/8:37 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा ईंधन की कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार के लिए जनता सबसे पहले है।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘हमारे लिए हमेशा लोग पहले होते हैं! आज के फैसले, विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में महत्वपूर्ण कमी से संबंधित, विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे, हमारे लोगों को राहत प्रदान करेंगे और ‘ईज ऑफ लिविंग’ को आगे बढ़ाएंगे।’

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी देने के निर्णय पर भी प्रधानमंत्री ने प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा, ‘उज्ज्वला योजना ने करोड़ों भारतीयों, खासकर महिलाओं की मदद की है। उज्ज्वला सब्सिडी पर आज के फैसले से परिवार के बजट में काफी आसानी होगी।’

उत्पाद शुल्क में कटौती से पेट्रोल पर 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दामों में सात रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)