तमिलनाडु में विदेशी समुद्री एजेंसियों ने तेल रिसाव प्रतिक्रिया तकनीकों का प्रशिक्षण लिया

तमिलनाडु में विदेशी समुद्री एजेंसियों ने तेल रिसाव प्रतिक्रिया तकनीकों का प्रशिक्षण लिया

  •  
  • Publish Date - April 29, 2022 / 09:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

चेन्नई, 29 अप्रैल (भाषा) तटरक्षक बल ने शुक्रवार को कहा कि विभिन्न देशों की समुद्री एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने तेल रिसाव प्रतिक्रिया तकनीकों और तेल रिसाव प्रदूषण नियंत्रण पाठ्यक्रम के तहत प्रशिक्षण लिया।

तटरक्षक बल ने ईरान, थाईलैंड, कोमोरोस, मॉरीशस, म्यांमा, केन्या, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, वियतनाम, नाइजीरिया के 42 प्रतिनिधियों के लिए तेल प्रदूषण की तैयारियों, प्रतिक्रिया और सहयोग तकनीक, तटरेखा सफाई विधियों और हवाई निगरानी पर दो सप्ताह का लंबा पाठ्यक्रम चलाया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘पाठ्यक्रम 18 अप्रैल को शुरू हुआ था और प्रतिभागियों को तेल रिसाव प्रतिक्रिया तकनीकों, प्रतिक्रिया विधियों, तटरेखा सफाई और हवाई निगरानी प्रक्रियाओं के सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों पहलुओं के बारे में बताया गया।’’

समापन समारोह के मुख्य अतिथि तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व) के कमांडर, महानिरीक्षक ए पी बडोला ने शुक्रवार को प्रतिभागियों को पाठ्यक्रम के सफल समापन के लिए बधाई दी और उनसे समुद्री पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्राप्त ज्ञान का उपयोग करने का आग्रह किया।

भाषा देवेंद्र पवनेश

पवनेश