पुरानी हिंसा भुला कर प्रेम से गले मिलें : दिल्ली के नये उपराज्यपाल का जनता के नाम संदेश

पुरानी हिंसा भुला कर प्रेम से गले मिलें : दिल्ली के नये उपराज्यपाल का जनता के नाम संदेश

  •  
  • Publish Date - May 26, 2022 / 08:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बृहस्पतिवार को शहर में हाल में हुए साम्प्रदायिक दंगों के बारे में बात की और लोगों को प्रेम तथा शांति का संदेश देते हुए कविता पाठ किया। उन्होंने लोगों से हिंसा को भुलाने का भी अनुरोध किया।

दिल्ली के उपराज्यपाल के रूप में पद की शपथ लेने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सक्सेना ने लोगों से कहा कि वे अतीत में हुई हिंसा को भुला दें और अपना देशप्रेम पूरी दुनिया को दिखाएं।

उन्होंने कहा, ‘‘हाल के दिनों में मैंने देखा कि दिल्ली में कई दंगे हुए और अशांति फैली।’’

सक्सेना ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि ‘आपस में लड़े और खून भी बहाया है बहुत पर, जो कुछ भी हुआ है, अच्छा है उसे भुला दो।’’

उन्होंने कहा कि लोगों को अपने धर्म से ऊपर उठकर दुनिया को दिखाना चाहिए कि वे अपने देश से कितना प्रेम करते हैं।

उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से कहा कि एकजुट होकर हम कुछ भी पा सकते हैं।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश